राजस्थान बिश्नोई समाचार फलौदी पांचाराम डारा खारा चिंकारा शिकार प्रकरण में फरार चल रहा नामजद शिकारी को आज तक गिरफ्तार नहीं करने पर वन्य जीव प्रेमियों की और से फलोदी क्षेत्रीय वन अधिकारी जेठमलसिंह सोढ़ा को ज्ञापन सौंपा गया व शिकारी को पांच दिन के अंदर पकड़नें की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया है कि पांच दिन में अगर शिकारी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो आंदोलन व धरना दिया जायेगा। इस मोके पर स्वामी जयसुख दास ,बिश्नोई नवयुवक मण्डल फलोदी के अध्यक्ष विजय नोखड़ा, पांचाराम डारा ,श्याम जांगू पिलवा,हीराराम ईराम ,राधकिशन डारा ,श्रवण पुनियाँ गांधीसागर व अनेक वन्य जीव प्रेमी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें