बाङमेर फूलण वार्षिक मेला आज,जनप्रधनीति करंगे शिरकत

राजस्थान बिश्नोई समाचार मायलावा श्वरण बिश्नोई  फूलण गांव स्थित श्री जम्भेश्वर मंदिर में वार्षिक मेला स्वामी भागीरथदासजी महाराज के सानिध्य में आज भरा जायेगा। इसको लेकर मंदिर कमेटी ने मंदिर परिसर को बिजली रौशनी से सजाकर तैयारिया पूर्ण कर ली हे। मंदिर कमेटी अध्यक्ष हरलाल वरड़ ने बताया कि मंदिर कमेटी की और से तैयारिया पूर्ण हे।और मेले में साहित्य व ग्रन्थ के बुक स्टाल लगेंगे।

ये करंगे शिरकत ------
श्री जम्भेश्वर मंदिर में आज आयोजित होने वाले वार्षिक मेले में कर्नल सोनाराम चौधरी सांसद बाड़मेर-जेसलमेर, जसवंतसिंह बिश्नोई केंद्रीय ऊन बोर्ड मंत्री भारत सरकार, हीरालाल भवाल अध्यक्ष अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, लाधुराम बिश्नोई संसदय सचिव राजस्थान सरकार, हमीरसिंह भायल विधायक सिवाना, पब्बाराम बिश्नोई विधायक फलौदी, सुखराम बिश्नोई विधायक सांचौर, कानसिंह कोटड़ी भाजपा जिलाध्यक्ष बाड़मेर, पिंकी चौधरी प्रधान समदड़ी, मुळेन्देरसिंह ठीकाना मोकलसर, स्वामी भागीरथदास आचार्य जाजीवाल धोरा, आचार्य सुदेवानंद महाराज, राजेंद्रन्दजी महाराज, कंदासजी महाराज सहित गणमान्य नागरिक मेले में शरीक होंगे।

Post a Comment

और नया पुराने