शब्दवाणी संगोष्ठी संपन्न दिया पर्यावरण संदेश

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर श्रीराम ढाका धोरीमन्ना स्थानीय श्री मरुधर शिक्षण संस्थान में रविवार को जांभाणी साहित्य अकादमी बीकानेर शाखा बाड़मेर की ओर से बिश्नोई पंथ के 532 वें स्थापना दिवस पर जंभेश्वर शब्दवाणी संगोष्ठी का आयोजन हुआ संगोष्टी कार्यक्रम की शुरुआत भगवान जांभोजी के निमित्त ज्योति प्रज्वलित कर की गई कार्यक्रम में अकादमी के जिला प्रभारी बंशीलाल ढाका ने जम्भवाणी का गहन परिचय करवाया इस दौरान अकादमी सदस्य कवि उदाराम खिलेरी ने 71 वे शब्द की वर्णन कर आडंबरों से दूर रहने का संदेश दिया सांचौर से पधारे पर्यावरण सेवक जयकिशन खिलेरी ने सेरा करो स्नान, जीव दया पालणी, रूंख लीलो नहीं घावे पर प्रकाश डाला पर्यावरण प्रेमी दयाराम खीचड़ ने नेकी पर चलने की 10 बातें बताते हुए कहा कि गुरु जांभोजी के नियमों की पालना करने वालों की हमेशा प्रगति होती है इस अवसर पर गंगाराम गोदारा, मंगलाराम ढाका, भगवानाराम, हरिराम गोदारा, अर्जुनराम खिलेरी ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम में प्रकाश खीचड़, एबीवीपी से मनोज कुमार सहित कई समाज के साहित्यकारों ने उपस्थित होकर जम्भ शब्दवाणी पर गहन चर्चा की इस दौरान पर्यावरण सेवको की टीम ने पॉलीथिन का बहिष्कार कराते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता का संदेश सन्देश दिया कार्यक्रम का संचालन प्रबन्धक बाबूलाल तेतरवाल ने करते हुए सभी साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

और नया पुराने