हरियाणा बिश्नोई समाचार रोहतक पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजन लाल की 86वीं जयंती कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखीराम अनाथालय में बच्चों को फल वितरित करके मनाई। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के नेता डॉ. राजेश सैनी, किलोई हल्का अध्यक्ष संदीप हुड्डा मौजूद रहे। डॉ. राजेश सैनी ने कहा कि भजन लाल साधारण समाज से निकल कर आए। उन्होंने पिछड़े दबे कुचले लोगों को गले लगाया और उनको सामान रोजगार उपलब्ध करवाया।
संदीप हुड्डा ने कहा कि वे 36 बिरादरी के सर्वप्रिय नेता थे। उन्होंने हरियाणा को विकास के पथ पर ले जाकर संसार में हरियाणा का नाम रोशन किया। जिसका उदाहरण आज भी गुड़गांव, फरीदाबाद, यमुनानगर, रोहतक इत्यादि शहर है। तीन बार के मुख्यमंत्री रहे भजनलाल ने ऐसे अनेक सराहनीय कार्य किए जो भविष्य में मील का पत्थर साबित हुए। कार्यकर्ताओं ने शपथ ली है कि आज उनके दिखाए रास्ते का अनुसरण करके कांग्रेस पार्टी को मजबूत करेंगे और लोगों की भलाई के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर धर्मवीर सैन, सूरज सैनी, प्रदीप सैनी, समीर, प्रवीन शर्मा, प्रदीप हुड्डा, संजय मिगलानी, सतपाल व सुमित हुड्डा उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें