हरियाणा बिश्नोई समाचार राजीव गोदारा अबोहर जहां एक तरफ बिश्नोई पंथ का 531 वीं वर्षगांठ बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाई जा रही थी ,वहीं कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत मानव सेवा समिति, अबोहर के कार्यकर्ता चैयरमैन सुभाष कंम्बोज ,सीनियर सेवादार श्री राजीव गोदारा बिश्नोई, अमीर कंम्बोज , बॉबी बागड़िया और टीम के साथ मिलकर बलुआना, कच्चा सीड़ फार्म, राम नगर अबोहर के गरीब ऐरिया में तथा तत्पश्तात शाम को सीतो गुणो रोड़ पर स्थित दुतारांवाली गांव में सात बेसहारा परिवारों को एक महीने का रसोई का राशन, परिवार के सर्दी के कपड़े, कंम्बल ईत्यादि समान वितरित किया गया, गांव दुतारांवाली में पहुंचने पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सदस्य श्री प्रेम जी बागड़िया व समाज सेवी श्री प्रवीन जी बागड़िया ने टीम का हार्दिक अभिनन्दन करते हुये होंसला बढ़ाया और समिति के मानव सेवा के क्रिर्याकलापों की भूरि भूरि प्रशंसा करी, पिछले दिनों समिति ने बेसहारा पशुओं के सींगों पर रात्री को जगने वाले रिफलैक्टर भी लगाये थे, जिससे रात्री को सड़कों पर हो रहे हादसों के कारण जान माल की हानि से बचा जा सके। समिति ने अबोहर शहर के कई बेसहारा लोगों और भीखारियों को सहारा दिया है ,ईसी क्रम में अगले महीने पर्यावरण सुरक्षा हेतु पोलीथीन के उपयोग पर पाबंदी लगाने हेतु बड़े स्तर पर विभिन्न समाज सेविकों द्वारा श्री राजीव गोदारा व सुभाष कंम्बोज के नेर्तत्व में शहर मे अभियान चलाया जायेगा जिसका सलोगान होगा पोलीथीन भगाओ पर्यावरण बचाओ। ईस अभियान के तहत लोगों को पालीथन मुक्त करने और पॉलीबैग प्रयोग करने हेतु जागरूक किया जायेगा।
एक टिप्पणी भेजें