राजस्थान बिश्नोई समाचार रामरतन बिश्नोई साहित्यकार बीकानेर आज उसको 531 वर्ष पूर्ण हो गये। जिस पर मुक्तिधाम मुकाम मंदिर के प्रांगण रात्रि जागरण हुआ। महंत स्वामी रामकिशनजी महाराज ने जंभेश्वर वंदना से जागरण शुरु किया। अनंतश्री विभूषित मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंदजी महाराज ने जंभेश्वर जन्म से लेकर बिश्नोई पंथ प्रवर्तन तक की महिमा का सटीक शब्दों में प्रवचन किया। समाज की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और उणतीस नियमों पर चलने की प्रेरणा दी। श्री जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीवरक्षा प्रदेश संस्था के अध्यक्ष रामरतन सीगड बिश्नोई ने 29 धर्म प्रचार पर आधारित स्वरचित भजन विष्णु विष्णु तूं भण रे प्राणी प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वामी लक्ष्मीनारायण ,स्वामी स्वरूपानंद , मास्टर सहीराम खीचड , हनुमानराम धायल और बालिका पूजा सीगड ने जांभाणी साखियां एवं भजन प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी । आचार्य हरिनारायण जी महाराज ने प्रवचन दिया । भारी संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने रातभर जागरण का लाभ लिया। सुबह सवा आठ बजे मुकाम से समराथल धोरे तक भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। सभी ने समराथ पर संत समाज द्वारा बनाया गया पवित्र पाहल ग्रहण कर उणतीस धर्म नियमों पर अटल रहने का संकल्प दोहराया। उसके बाद सेवकदल भंडारा मुकाम में महाप्रसादी ग्रहण कर अपने अपने धाम को प्रस्थान किया ।
एक टिप्पणी भेजें