नवस्थापित गुरु जंभेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ का उद‌्घाटन 3 नवंबर को

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर राज्यपालएवं कुलाधिपति कल्याणसिंह के निर्देश पर जेएनवीयू में स्थापित गुरु जंभेश्वर पर्यावरण संरक्षण शोधपीठ प्रगति के पथ पर अग्रसर है।
शोधपीठ के निदेशक प्रोफेसर जैताराम विश्नोई ने बताया कि कुलपति डॉ.आरपी सिंह ने शोधपीठ के लिए विवि के नया परिसर में भवन आवंटित कर पीठ के संचालन का मार्ग प्रशस्त कर दिया है।
शोधपीठ का उद्घाटन 3 नवम्बर को विश्नोई पंथ के संतों के सान्निध्य तथा समाज के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में कुलपति द्वारा किया जाएगा। बिश्नोई ने बताया कि शोधपीठ द्वारा शोध पत्रिका के प्रकाशन का भी निर्णय लिया गया है,जिसका कार्य प्रारंभ हो चुका है। ‘जंभधारा‘ नामक राष्ट्रीय शोध पत्रिका में जांभाणी विचारधारा और पर्यावरण से संबंधित विषय-विशेषज्ञों के शोधपूर्ण आलेखों को सम्मिलित किया जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने