विश्नोई धर्म स्थापना दिवस समारोह 23 को

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर सेङवा दो दिवसीय विश्नोई धर्म स्थापना दिवस 22 23 अक्टूबर को सेडवा में मनाया जाएगा। गुरू जंभेश्वर सेवा संस्थान के कार्यकर्ता बाबूलाल बोला ने बताया कि संत शिरोमणि स्वामी हरीदास महाराज कबूली तथा स्वामी हरीदास महाराज सोनड़ी के सान्निध्य में जंभेश्वर भगवान मंदिर सेड़वा में विश्नोई धर्म स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा।
22 अक्टूबर की रात जागरण में गायक कलाकार भंवरलाल सियोल फलौदी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। इसी दिन सुबह हवन एवं पाहल होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौहटन विधायक तरूणराय कागा तथा मुख्य अतिथि संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई होंगे। विशिष्ट अतिथि सुखराम विश्नोई विधायक सांचौर,प्रधान पदमाराम मेघवाल,तहसीलदार सुरजभान विश्नोई,बीडीओ किशनलाल विश्नोई होंगे। विकास अधिकारी सेड़वा होगे। कार्यक्रम में 23 अक्टूबर को मेला भरा जाएगा।

Post a Comment

और नया पुराने