राजस्थान बिशनोई समाचार विष्णु चौहान भीलवाड़ा बिश्नोई टाइगर्स वन्य एवं पर्यावरण संस्था (रजि.) बिश्नोई टाइगर फ़ोर्स जिला शाखा भीलवाड़ा की जिला कार्यकारिणी गठन की मीटिंग 23 अक्टूबर 2016 बिश्नोई धर्म स्थापना दिवस को सुबह 11 बजे पंचमुखी बालाजी की बगीची,मराठा काँलोनी,जवाहर नगर पर रखी गयी हे जिसमे सदस्यों को स्थाई बनाकर जिला कार्यकारिणी एवं चारो गावो पुर,दरिबा ,पुराना समेलिया एवं नये समेलिया की कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जायेगी व बिशनोई टाईगर फोर्स भीलवाड़ा के नियम एवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करा कर व्यक्तियों संस्था के प्रति अपनी जिम्मेदारी सोप दी जायेगी ।
एक टिप्पणी भेजें