रोहित बिश्नोई ने अंडर 16 में डबल टच रोप में स्वर्ण पदक जीता

हरियाणा बिश्नोई समाचार फतेहाबाद हिसार में आयोजित हुई 8वीं हरियाणा कप जंप रोप प्रतियोगिता में अपैक्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने गोल्ड मेडल जीतकर स्कूल जिले का नाम रोशन किया। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अंशुल चराईपौत्रा,स्पर्श चराईपौत्रा रितु धमीजा ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। खेल प्रशिक्षक कृष्ण कौशिक ने बताया कि स्कूल के छात्र रोहित बिश्नोई ने अंडर 16 में डबल टच रोप में स्वर्ण पदक मानविंद्र गोदारा ने जॉगिंग सिंगल टच रोप में स्वर्ण पदक हासिल किया। अंडर 18 में स्कूल के छात्र अनिरुद्ध ने डबल टच रोप जंप रोप में रजत पदक रोहित चौहान ने कांस्य पदक हासिल किया है। उन्होंने बताया कि गोल्ड मेडल जीतने वाले स्कूल के विद्यार्थी रोहित बिश्नोई मानविंद्र गोदारा बिहार में होने वाली जूनियर राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने