अनेको जगह स्व. रामसिंह विश्नोई की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर पूर्व केबिनेट मंत्री अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व. रामसिंह विश्नोई की 12वीं पुण्यतिथि शनिवार को मनाई गई। इस अवसर पर फलौदी मे  विश्नोई की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विश्नोई नवयुवक मंडल अध्यक्ष विजय नोखड़ा कांग्रेस महासचिव किशनाराम विश्नोई ने कहा कि रामसिंह विश्नोई गांव किसानों के सच्चे नेता थे। उन्होंने आमजन के कल्याण के कई कार्य किए जिनके कारण आज भी उन्होंने याद किया जाता है। इस अवसर पर मोहन गोदारा, रेशमाराम विश्नोई, भगवानाराम जांगू, श्याम सारण, भागीरथ मोटाई, महबूब जोड़, प्रदीप राणेरी सहित कई लोग उपस्थित थे। 
ओसियां में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। स्वामी विवेकानंद छात्रावास परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पंसस ओमप्रकाश तापू, सुभाष कांवा, बीरबल खिलेरी, दिनेश जाणी, रामपाल एकलखोरी, राकेश, रमेश पंवार, हप्पाराम माचरा, रामरतन विश्नोई, प्रेम डोगियाल, जितेन्द्र सैन, राजूराम सारण सहित दर्जनों युवाओं ग्रामीणों ने विश्नोई की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। 
पीलवा व लोहावट के जाटावास स्थित कांग्रेस कार्यालय में में युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव दिलीप चौधरी, जोधपुर लोकसभा युवा कांग्रेस महासचिव जेताराम बिश्नोई, टीकूराम कड़वासरा, महासचिव भंवरलाल, पंसस ईमीलाल मेघवाल, लोहावट विधानसभा क्षेत्र के महासचिव हुकमाराम गोदारा, भोमाराम पल्ली, श्रवण सियाग, सचिव पप्पूराम कड़वासरा, विकास खीचड़, मदन सियाक सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ग्रामीणों ने स्व. विश्नोई को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को प्रदेश महासचिव दिलीप चौधरी, जेताराम विश्नोई ने संबोधित किया।

Post a Comment

और नया पुराने