उपचार के अभाव में दम तोड़ रहे है हिरण

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर भंवरलाल भादु धोरिमन्ना निकटवर्ती सुदाबेरी सरहद से देर रात धोरिमन्ना रेस्क्यू मे घायल चिंकारा ने दम तोड़ा दिया। ईलाज के अभाव से तड़प रहे एक अन्य चिकारे को वन्यजीव प्रेमियो के सहयोग से अमृतादेवी उधान धमाना गोलिया साचोर पहुँचाया। धोरिमन्ना के आसपास गावो मे हिरणो की सख्या अधिक है घायल हिरणो को समय पर उपचार नही मिल पाता है ज्यादातर दम तोड़ देते है।यही स्थिति रही तो क्षेत्र मे यह प्रजाति लुप्त हो जायेगी।

Post a Comment

और नया पुराने