जाली मे फसने से घायल हुआ हिरण, जीव रक्षा तहसील अध्यक्ष ने मोके पर पहुंच खेत से हटवाई प्लास्टिक जाली

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर पीपाड शहर निकटवर्ती ग्राम चिरडाणी स्थित कानजी मून्द की ढाणी के पास बुधवार देर रात  एक कृष्ण मृग खेत के चारो ओर खींची गई प्लास्टिक जाली मे फंसकर घायल हो गया। सुचना मिलते हि मोके पर पहुंचे अखिल भारतीय बिश्नोई जीव रक्षा सभा तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण मूंद ने बताया कि तिलवासनी रोड पर एक खेत की मेड पर लगी प्लास्टिक जाली मेड फंसकर एक हिरण घायल हो गया, हिरण के सिर  एव पाव पर घाव होने के कारण उसका प्राथमिक उपचार करके गुरुवार सुबह वापस खुले वातावरण मेड छोड दिया गया। तथा सुबह ही मोके से खेत मालिक से बात करके जाली को हटवाया गया। इस मोके पर कवराराम, अशोक, जुगल,महीराम ,मिसाराम,सुरजनराम,पुखराज, मनोहर, भगवानराम,सहित अन्य वन्यजीव प्रेमी उपस्थित थे ।

Post a Comment

और नया पुराने