मुक्ति धाम मुकाम मेले के लिए चलेगी विशेष ट्रेन हरियाणा से

हरियाणा बिश्नोई समाचार सिरसा मुक्ति धाम मुकाम मेले को लेकर सिरसा-नोखा के बीच स्पेशल ट्रेन 29 सितम्बर को चलेगी। वापसी में यह ट्रेन 1 अक्तूबर को चलेगी। यह जानकारी देते हुए गुरु जंभेश्वर सीनियर सैकेंडरी स्कूल के प्राचार्य रणबीर सिंह डारा और संजय बागड़वा ने बताया कि सिरसा-नोखा-सिरसा स्पेशल का संचालन 29 सितंबर से 1 अक्तूबर तक किया जाएगा। मुकाम में भरने वाले गुरु जंभेश्वर मेले को लेकर इस स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04782 सिरसा-नोखा मेला स्पेशल 29 सितम्बर को सिरसा से सुबह 8.45 बजे रवाना होकर शाम 6.30 बजे नोखा पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 04781 नोखा-सिरसा मेला स्पेशल 1 अक्तूबर को नोखा से सुबह 9.45 बजे रवाना होकर शाम 7.30 बजे सिरसा पहुंचेगी। इस ट्रेन में साधारण श्रेणी 10 तथा 2 गार्ड डिब्बे सहित कुल 12 डिब्बे होंगे। दोनों तरफ से इस ट्रेन का ठहराव डिंग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जखोद खेड़ा, हिसार, चिड़ौद, सिवानी, झूंपा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, बीकानेर स्टेशन पर होगा।

Post a Comment

और नया पुराने