मुख्यपृष्ठbikaner पर्यावरण सेवक खम्मुराम विश्नोई की टीम पहुंची मुकाम bs 11:10:00 am 0 राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर आप के आंखों का तारा पर्यावण सेवक खम्मुराम बिश्नोई कि टीम मुकाम पहुंच चुकी है और वह सफाई का संदेश देते हुए सफाई कार्य करते नजर आ रहे है। खिचङ साहाब हर मेले के अवसर पर सफाई का संदेश देते हैं। यह अभियान आज से शुरू हुआ है जो मेले के अन्तिम दिन तक चलेगा इस मेले में पधारने वाले भक्तगण खम्मुराम जी की टीम को देखकर वह भी इनके कार्य में सयोग करते है। यह मुकाम स्वच्छ अभियान हर मेले के अवसर पर किया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें