मुख्यपृष्ठjalor मनोहर बिश्नोई का राज्य स्तर पर चयन bs 8:16:00 am 0 राजस्थान बिश्नोई समाचार सांचौर जालोर जिलास्तरीय ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता (18 वर्ष) के दौरान वाडाभाडवी निवासी मनोहर बिश्नोई के जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के कारण अब राज्य स्तर प्रतियोगिता में चयन हुआ है। मनोहर जयपुर में 8 से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा।
एक टिप्पणी भेजें