जोधपुर व जैसलमेर में अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा कार्यकारिणी का गठन

 राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर /जैसलमेर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के अध्यक्ष औसिया उपप्रधान राकेश माचरा ने जोधपुर जिला एव प्रदेशाध्यक्ष शिवराज जाखङ ने जैसलमेर जिले की कार्यकारिणी घोषित कि। ईनमें जोधपुर के सत्यनारायण जैसला हरिराम बूङीया कांकाणी, संजय गोदारा कानासर,ओमप्रकाश ढाका धवा,पूनमाराम पंवार केरिया ढाणी, भागीरथ खीचङ लोहावट व सरवन पालड़िया मतोङा को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है । रवि नैण रावर व फरसाराम साऊ रामड़ावास को जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया। रामनिवास हाणिया, राजेश ईश्वर वाल पीलवा, सरवन सियाग का कानावास का पाना, प्रेमाराम सियाग जामा, कैलाश जाणी मतोङा,ओमप्रकाश गोदारा भोजासर ओमप्रकाश बागङवा मोटाणिया नगर को जिला सचिव, जोराराम गोदारा गुङा बिश्नोईयान, सुरजभान अरटिया,भंवरलाल खिलेरीराणेरी, महेंन्द्र गोदारा लूणावास,बंसीलाल लोल जाजीवाल, प्रकाश पूनिया नौसर, उम्मेद मत शवाला लाबा, पप्पाराम खिलेरी जोलियाली को प्रचार मंत्री, जालाराम सियाग रातानाडा को कोषाध्यक्ष व एडवोकेट कैलाश खिलेरी को विधि सलाहाकार नियुक्त किये गये ।

 अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा जैसलमेर की जिला कार्यकारिणी का गठन प्रदेशाध्यक्ष शिवराज विश्नोई के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष रामधन मांझू द्वारा गठन किया गया। मीडिया प्रभारी श्रवण पूनिया ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष पद पर हनुमान गोदारा धौलिया,कंवरलाल जाणी खेतोलाई,किशनाराम  सारण मदासर सचिव पद पर रामेश्वर पूनिया लोहारकी,कैलाश सारण मदासर,खीयांराम पैमाणी धौलिया,जिला महासचिव नींबूराम बेनिवाल धौलिया,गंगाराम जाणी खेतोलाई का नियुक्त किया गया। इसी प्रकार महामंत्री पूनमचंद जालूवाला,कोषाध्यक्ष अमृतलाल पूनिया रामगढ़,जिला संयोजक शैतान पूनिया जंभेश्वरनगर,सहसंयोजक घेवर गोदारा काे नियुक्त किया गया। सदस्य के रूप में नींबाराम मांझू जैसलमेर,मनोज जाणी खेतोलाई,मांगीलाल गोदारा करनेवाला,महिपाल गोदारा धौलिया,सुभाष मांझू नाचना,रामनिवास खेताणी धौलिया,बुधराम जाणी मोहनगढ़,विनोद जाणी खेतोलाई,राधेश्याम खिचड़ रामदेवरा काे नियुक्त किया गया। राकेश माचरा ने बताया कि अखिल भारतीय जीव रक्षा संगठन का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है हर जिले के अंदर सभी पदों पर नियुक्त दि जा रही है। जिस जिले में कार्यकरणी बन चुकी है उन जिलो से वन्यजीव के बचाव में अच्छे समाचार मिल रहे हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने