खेतो मे लगी प्लास्टिक जालीया ले रही है बेजुबान वन्यजीवों की जान

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमन्ना उपखण्ड मुख्यालय के
सुदाबेरी गांव की सरहद आवारा कुतो ने एक मासूम चिकारे पर हमला कर दिया। पास से गुजर रहे किशोर भादू वह रामनारायण भादू ने चिकारे की आवाज सुनकर पीछा कर चौतरफा जाली मे फसे चिकारे को कुतो के चंगुल से छुड़ाकर घायल चिकारे को अपनी गाड़ी मे डालकर धोरीमन्ना रेस्क्यू सेन्टर लेकर पहुंचे। रेस्क्यू कर्मचारी अनुपस्थित मिलने पर घटना की जानकारी वन्यजीव प्रेमी भंवरलाल विश्नोई को दी।उसके बाद वन्यजीव प्रेमी ने क्षेत्रीय वन अधिकारी को घटना से अवगत कराया तो रैन्जर हिराराम सोलंकी वन विभाग रेन्ज मे पहुंच कर ईलाज शुरू करवाया। समाचार लिखे जाने तक घायल चिकारे का ईलाज जारी था । आज शाम साढे सात बजे की घटना।

Post a Comment

और नया पुराने