विश्नोई महासभा के साधारण सभा की बैठक 28 को

राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के साधारण सभा की बैठक बुधवार को अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के कार्यालय मुक्तिधाम मुकाम में दोपहर 2 बजे होगी। महासभा जिला सभा के अध्यक्ष आचार्य डॉ.गोवर्धन राम शिक्षा शास्त्री ने  बिश्नोई समाचार नेटवर्क को बताया कि महासभा एवं अखिल भारतीय गुरु जंभेश्वर सेवक दल के सहयोग से 30 सितंबर को मुक्तिधाम मुकाम में भरे जाने वाले विश्नोई समाज के कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के साधारण सभा की बैठक बुधवार को अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल भवाल की अध्यक्षता में होगी। जिसमें महासभा के आय-व्यय का ब्योरा,मेला व्यवस्था में सदस्यों की ड्यूटी,निर्माण कार्यों का विवरण एवं समीक्षा,अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर विचार किया जाएगा। महासभा के सदस्य मोहनलाल खिलेरी ने बताया कि अखिल भारतीय विश्नोई महासभा की साधारण सभा में जिले से 12 विषय प्रतिनिधी सदस्य है,जो इस बैठक में भाग लेंगे। विश्नोई समाज के कुंभ मुक्ति धाम मुकाम में 29 सितंबर को जागरण होगा। 30 सितंबर को सुबह 8 बजे यज्ञ एवं पाहल होगा। इसी दिन दोपहर 11.30 बजे अखिल भारतीय विश्नोई महासभा का खुला अधिवेशन होगा। 30 सितंबर को रात्रि जागरण में आरती,साखी,भजन एवं कथाओं के मध्यम से संत समाज श्रद्धालुओं में भगवान जांभोजी की जीवन लीला का वर्णन करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने