सिरसा मे 2 अक्टूबर शब्दवाणी पर संगोष्ठी का होगा आयोजन

हरियाणा बिश्नोई समाचार सिरसा श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान की असीम अनुकम्पा से श्री गुरू जम्भेश्वर मन्दिर सकता खेड़ा सिरसा मे 2 अक्तुबर को 12 से 3 बजे तक शब्दवाणी पर संगोष्ठी आयोजीत होगी। यह जानकारी बिश्नोई समाचार नेटवर्क को ईन्द्रजीत बिश्नोई महासचिव बिश्नोई सभा डबवाली ने दि। उनहोने बताया कि संगोष्ठी मे वक्ता श्री हंसराज जी थोरी श्री राजाराम जी एडवोकेट गंगानगर श्री अरविंद जी गोदारा मलोट व अन्य समाजसेवी होगे गुरू जाम्भोजी की वाणी पर प्रकाश डालेगे यह उनकी 15 वीं संगोष्ठी है। मुख्य अतिथि के रुप मे श्री सहीराम जी धारणीया पुर्व अध्यक्ष अ भा बिश्नोई महासभा पुर्व विधायक अबोहर होगे।

Post a Comment

और नया पुराने