मुकाम मेले को पॉलीथिन मुक्त रखने के संभराथल चैरिटी फाउंडेशन ने 10 हजार बायो डिग्रेडेबल थैलीयां भेंट की
bs0
राजस्थान बिश्नोई समाचार बी बीकानेर संभराथल चैरिटी फाउंडेशन(whatsapp group) ने मुकाम मेले को पॉलीथिन मुक्त रखने के लिये खम्मुराम जी की पर्यावरण टीम को 10 हजार बायो डिग्रेडेबल थैलीयां भेंट की है। फाउंडेशन ने गत मेले में भी ऐसी थैलियां भेंट की थी जिसका बहुत उत्साहवर्धक परिणाम रहा था। संभराथल फाउंडेशन सम प्रवृति के थोड़े से लोगो का ग्रुप है जो प्रतिमाह 500₹ (प्रत्येक) के हिसाब से एकत्रित करते हैं और ऐसे कल्याणकारी कार्य में व्यय करते है। फाउंडेशन ने जोधपुर जाम्भाणी सेमीनार में भी 21000 रू. का सहयोग किया था। स्वामी कृष्णनन्द जी, स्वामी शिवदास जी, स्वामी सच्चिदानंद जी,श्री सुभाष जी देहडू, श्री कृष्ण जी काकड़ के नेतृत्व में यह फाउंडेशन यथा सामर्थ्य अपना कार्य कर रहा है। खंमुराम जी की पूरी टीम संभराथल चैरिटी फाउंडेशन के सहयोग का हार्दिक धन्यवाद करती है व भविष्य में भी फाउंडेशन से और अधिक सहयोग की उम्मीद करती है। खम्मुराम का कहना है कि शुभ कार्य अन्य समूहों व व्यक्तियों के लिए समाज सेवा का अनूठा उदाहरण साबित होगा ।
एक टिप्पणी भेजें