सरनाऊ साचौर जम्भेश्वर मंदिर में पिछले सात दिनो से चल रही जांभाणी हरि कथा का समापन

 राजस्थान बिश्नोई समाचार जालौर मांगीलाल जाणी सांचौर क्षेत्र के सरनाऊ स्थित जम्भेश्वर मंदिर में पिछले सात दिनो से चल रही जांभाणी हरि कथा का समापन  आचार्य गोवर्धनराम शिक्षा शास्त्री के सान्निध्य, सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई, पीसीसी सदस्य मोहन कुमार विश्नोई के आतिथ्य में सम्पन्न हुई। इस दौरान कथा के समापन अवसर पर 120 शब्दो के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन का आयोजन कर पाहल बनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम  को संंबोधित करते हुए आचार्य डॉ. गोवर्धनराम ने कहा कि पहले क्रिया आप करिये फिर ओरा ने फरमाईये अर्थाथ समाज सुधार में क्रान्ति तब ही आ सकती है जब हर व्यक्ति समाज के विकास को लेकर सकारात्मक सोच रखेगा। उन्होने कहा कि परिवार में शिक्षा के साथ दीक्षा देनी जरूरी है। परिवार में संस्कार का निर्माण नहीं है वह परिवार विरान है । उन्होने प्रत्येक परिवार मे सूर्योदय से पूर्व नित्य क्रिया से निवृत होकर गाय के देशी घी से यज्ञ करना चाहिये ताकि परिवार के साथ- साथ पर्यावरण भी शुद्ध हो सके। उन्होने जांभोजी के बताये 29 निमयो की आचार संहिता पर चलने की बात कहते हुए कहा कि जो व्यक्ति नियमो की आचार संहिता के बताये रास्ते पर चलता है वह जीवन में कभी असफल नहीं हो सकता। सांचौर विधायक सुखराम विश्नोई ने कहा कि प्रतिस्पद्र्धा के दौर में शिक्षा बड़ी आवश्यकता बनती जा  रही है। किन्तु मार्गदर्शन के अभाव में युवा पथ भ्रष्ट हो रहे है। ऐसे में नशावृति जैसी समस्या  चुनौति बनती जा रही है ऐसे में प्रत्येक परिवार में माता-पिता को अपने बच्चो की दिनचर्या पर पूरा ध्यान रखने के साथ -साथ परिवार में संस्कारित माहौल बनाना होगा। उन्होने बाल विवाह, मृत्यु भोज जैसी कुरितियो से दूर रहने का आहवान किया। पीसीसी सदस्य मोहनकुमार विश्नोई ने कहा कि समाज के विकास के लिये भामाशाहो की कोई कमी नहीं है। उन्होने सरनाऊ मंदिर में अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करवाने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि समाज के विकास के लिये प्रवासी बंधुओ की ओर से पूर्ण सहयोग की बात कही। विश्नोई ने कहा कि समाज के विकास के लिये आपसी मतभेद भुलाकर आगे आने की बात कहते हुए कहा कि समाज का विकास ही सर्वोच है। जिसके लिये उन्होने भामाशाहो से आगे आने की अपील की।   
 इस अवसर पर सेवानिवृत पुलिस महानिरीक्षक उम्मेदाराम विश्नोई ने अखिल भारतीय बिश्नोई की चुनाव प्रकिया पर सवालिया निशाना उठाते हुए कहा कि महासभा चुनाव प्रक्रिया के एक साल बाद भी समाज सुधार के नाम कुछ नहीं कर रही है। जबकि विकास के नाम पर एकत्रित होने वाली धन राशि का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के जिलाध्यक्ष सुरजनराम साहू ने कहा कि समाज के मृत्यु भोज  की पाबंदी के बावजूद शिक्षित वर्ग के लोग इस कुरिति को अपना रहे है जो गलत है। उन्होने समाज के विकास के लिये व सुधार के लिये संत महात्माओ से आगे आकर इस कार्य में सहयोग करने की बात कही व समाज सुधार में ठोस निर्णय की बात बताई।   इस अवसर पर महन्त सोहनदास महाराज, हीराराम गोदारा, धनाराम, किशनाराम साहू ने विचार रखे। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण सेवा समिति के संरक्षक गंगाराम पूनीया, जंम्भेश्वर पर्यावरण संस्थान के महामंत्री पीराराम धायल,सोहनलाल जांणी, पुना सरंपच प्रकाश बोला, हनुमान खीचड़, भांकचदराम गोदारा, भीयाराम गोदारा, वरिंगाराम, धोलाराम, तेजाराम, सुखराम सहित बड़ी संख्या में विश्नोई समाज के लोग मौजूद रहे ।हवन वेदी यज्ञ में घी खोपरो की दी आहूति - सरनाऊ में सात दिवसीय हरिकथा के समापन अवसर पर श्रद्धालुओ ने पर्यावरण शुद्धी यज्ञ का आयोजन कर घी खोपरो की आहूति। इस दौरान जम्भेश्वर आरती के साथ महाप्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणो ने शिरकत की।

Post a Comment

और नया पुराने