राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर हरलाया निकटवर्ती सामराऊ गांव की सरहद के पास देशी जड़ी बूटी की दवाई बेचने वालों के तंबू के पास हिरण के शिकार की सूचना पर आसपास के गांव के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर रोष जताया। जानकारी अनुसार एक तंबू के पास संदिग्ध अवस्था में हिरण शिकार की सूचना पर वन विभाग लोहावट थाना की टीम सहित मौके पर पहुंचकर मृत हिरण के बच्चे को कब्जे में लिया। पुलिस की टीम ने देशी जड़ी बूटी वालों का सामान जब्त किया। हिरण के बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा कि हिरण को श्वानों ने मारा है शिकारियों ने। शिकार की घटना की सूचना पर अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के सदस्य ग्रामीणों ने आक्रोश जताया शिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान मौके पर लोहावट प्रधान भागीरथ बेनीवाल,जिपस रावल जाणी,भीमसागर सरपंच अशोक विश्नोई,सामराऊ सरपंच प्रतिनिधि पेंपसिह भाटी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर हरलाया निकटवर्ती सामराऊ गांव की सरहद के पास देशी जड़ी बूटी की दवाई बेचने वालों के तंबू के पास हिरण के शिकार की सूचना पर आसपास के गांव के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर रोष जताया। जानकारी अनुसार एक तंबू के पास संदिग्ध अवस्था में हिरण शिकार की सूचना पर वन विभाग लोहावट थाना की टीम सहित मौके पर पहुंचकर मृत हिरण के बच्चे को कब्जे में लिया। पुलिस की टीम ने देशी जड़ी बूटी वालों का सामान जब्त किया। हिरण के बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए जोधपुर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा कि हिरण को श्वानों ने मारा है शिकारियों ने। शिकार की घटना की सूचना पर अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के सदस्य ग्रामीणों ने आक्रोश जताया शिकारियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान मौके पर लोहावट प्रधान भागीरथ बेनीवाल,जिपस रावल जाणी,भीमसागर सरपंच अशोक विश्नोई,सामराऊ सरपंच प्रतिनिधि पेंपसिह भाटी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें