यह बिश्नोई करता है ऐसा काम जिसे करने में पुलिस भी घबराती है, जानिए ऐसा काम 

राजस्थान बिश्नोई समाचार हनुमानगढ़। लावारिस लाशों का पोस्टमार्टम तो हो जाता है, लेकिन जब उनके दाह संस्कार की बात आती है तो सभी पीछे हट जाते हैं। आखिर इन लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करे कौन। ये समस्या हर राज्यों में बनी हुई है। वहीं राजस्थान का ये शख्स लावारिस लाशों का विधि-विधान के साथ पूरे सत्कार से अंत्येष्टि कराता है। जानिए ये शख्स क्यों करता है ऐसा काम…

- गांव 83 एल एन पी (जोडकियां) के रहने वाले शिवा विश्नोई अपनी समाज सेवा के चलते सबके चहेते बन गए हैं।
- खासतौर पर पुलिस की नजरों में शिवा की पहचान अलग ही है।
- इसके पीछे वजह है इनकी अनोखी समाज सेवा।
- कैंचिया में इनकी मोबाइल रिपेयरिंग की शॉप है। इस दुकान से ये जो भी कमाते हैं उसका कुछ हिस्सा ये अपने ऊपर और बाकी का पैसा समाज सेवा में खर्च कर देते हैं।
- ये इस क्षेत्र में लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार करने का काम करते हैं।
- इनका मानना है जिस व्यक्ति के आगे-पीछे कोई नहीं होता, इसका मतलब ये नहीं कि उसकी मौत के बाद उसकी लाश सड़ जाए या जानवरों की तरह उसका अंत्येष्टि हो।
- वो एक इंसान है तो उसे बाकी इंसानों की तरह ही मरने के बाद अंत्येष्टि का अधिकार है।

शिवा को हो गया कैंसर का शक

 

- शिवा जब 20 साल के थे तब इनके गले में एक गांठ हो गई।
- जांच के दौरान ऐसा माना गया कि ये कैंसर हो सकता है। ऐसे में मौत को बेहद करीब देख शिवा ने सोचा कि ये जन्म तो यूं ही बेकार हो गया। समाज के लिए तो कुछ किया ही नहीं।
- बस जंगली जानवर और लोगों की जान बचाने के साथ ही लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करवाने लगे।
- काफी दिनों के बाद इलाज के दौरान गले में कैंसर नहीं बल्कि ट्यूमर डिटेक्ट हुआ।
- फिलहाल शिवा 36 साल के हैं और अब तक करीब 61 लावारिस लाशों का दाह संस्कार करा चुके हैं।
- इनके इस काम में इनकी पत्नी उर्मिला व पुत्र प्रमोद व बेटी मनीषा का भी भरपूर सहयोग मिलता है।


क्या कहती है पुलिस…
- गोलुवाला पुलिस थाना के एएसआई जय प्रकाश ने बताया की पिछले 16 वर्षों में हमें जितने भी अज्ञात शव मिले हैं। उनमें सभी के अंतिम संस्कार में शिवा का अहम योगदान रहा है।
- थाना क्षेत्र में अज्ञात शव आने के बाद 4-5 दिन तक उसे शिनाख्त के लिए सुरक्षित स्थान पर रखा जाता है।
- उसके बाद समाज सेवी शिवा को सूचना दे दी जाती है।
- वो तुरंत पहुंच जाते हैं। उस के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शिवा उस लाश का अंतिम संस्कार करवाते हैं।




Post a Comment

और नया पुराने