राजस्थान बिश्नोई समाचार जालोर जिले के रानीवाड़ा तहसील मे विशव स्तरीय गो चिकित्सक नागौर के संस्थापक स्वमी कुशलगिरि महाराज की और से गोहितार्थ के लिए कामधेनु सेना के महेन्द्रसिंह साखला को राष्टीय अध्यक्ष नियुक्त कर सेना का विस्तार करने की घोषणा करते हुए भाटीप निवासी जालाराम बिश्नोई मांजू को रानीवाड़ा बलॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया कामधेनु सेना के रानीवाड़ा बलॉक अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद जालाराम मांजू ने उच्च अधिकारीयो को धन्यावाद कहते हुए कहा की क्षेत्र के गावो मे गो रक्षा के लिए हर समय तन, मन एवं धन से कार्य करूँगा।
एक टिप्पणी भेजें