विराट शोभायात्रा के साथ सोनड़ी में जांभाणी हरिकथा शुरू

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर धोरीमना निकटवर्ती विष्णुधाम सोनड़ी में छः दिवसीय विराट जांभाणी हरिकथा एवं ज्ञानयज्ञ शनिवार को विशाल शोभायात्रा के साथ शुरू हुई बिश्नोई समाज सेवा समिति सोनड़ी के अध्यक्ष हरिराम खिलेरी ने बताया कि विष्णुधाम सोनड़ी में छः दिवसीय विराट जांभाणी हरिकथा आज भगवान जांभोजी के मंदिर में अखंड ज्योति के दर्शन करने के बाद सती दादी मंदिर, जंभेश्वर विद्यामंदिर, गोलाणीयो की ढाणी, आलीसरो की बस्ती, उपखंड मुख्यालय सेड़वा मे बिश्नोई धर्मशाला मे स्वागत सत्कार एवं जलपान के बाद कुदनपुरा, सदराम की बेरी, गुल्ले की बेरी, शोभाला, रोहिल्ला फाटा होते हुए पुनः गुरु जंभेश्वर मंदिर पहुँची जहाँ पर विल्होजी मंच व्यास पीठ पर हरिकथा के पहले दिन धर्मसभा में आचार्य डॉ गोवर्धनराम शिक्षा शास्त्री ने कहा की जीवन में जाने अनजाने से भूल से अगर कोई गलती अथवा पाप हो जाता है तो सत्संग के द्वारा मिट जाता है हरिकथा भगवान के दरबार तक जाने का एक रास्ता है इस इस रास्ते पर चलना बड़ा कठिन है पर परिणाम अति सुंदर है जंभेश्वर सेवक दल के अध्यक्ष मोहनलाल खिलेरी ने बताया कि शोभायात्रा में 101 मोटरसाइकिल 29 गाड़ियों का काफिला बड़े मनमोहक दृश्य में पूरे क्षेत्र के वातावरण को भक्तिमय बना दिया शोभायात्रा के जगह जगह फूल गुलाल से स्वागत किया गया इस अवसर पर बिश्नोई समाज सेवा समिति सोनङी के अध्यक्ष हरिराम खिलेरी, कोषाध्यक्ष सुखराम खिलेरी ,सचिव गंगाराम सियाग , एबीईईओ भारमलराम, भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष हरिराम मांजू, भवार सरपंच अन्नतराम खिलेरी, सुरताराम बोला ,अशोक कुमार मांजू, मोहनलाल खिलेरी, लाखाराम थोरी, ठाकर तेतलवाल ,ओमप्रकाश बोला, जयकिशन गोदारा सहित विश्नोई समाज हजारो श्रद्धालु उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन गंगाराम सियाक ने किया।

Post a Comment

और नया पुराने