हरियाणा बिश्नोई समाचार हिसार जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार में आज से तीन दिवसीय गुरू जम्भेश्वर जी महाराज जन्मोत्सव एवं जन्माष्टमी महोत्सव शुरू हो रहा है। विश्वविद्यालय में मंगलवार को पहले दिन विश्वविद्यालय के गुरू जम्भेश्वर जी महाराज धर्मिक अध्ययन संस्थान के सौजन्य से चौधरी रणबीर सिंह सभागार में आज उद्घाटन समारोह होगा। संस्थान के अध्यक्ष डा. किशना राम ने बताया कि इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार मुख्यातिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. अनिल कुमार पुंडीर करेंगे। मुख्य आकर्षण खेजड़ली बलिदान की सत्य घटना पर आधारित हिंदी नाटक ‘महाबलिदान’ होगा। इस नाटक का निर्देशन विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी बिजेन्द्र दहिया ने किया है। लगभग 35 मिनट की अवधि का यह हिन्दी नाटक वृक्षों के प्रति प्रेम तथा पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देता है। उद्घाटन समारोह में भक्ति गीतों पर आधारित लोकनृत्य भी होगा। तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 24 अगस्त को विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा तथा 25 अगस्त को गुरू जम्भेश्वर जी महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान में हवन यज्ञ किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
एक टिप्पणी भेजें