भीलवाड़ा मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया जन्मोत्सव 

राजस्थान बिशनोई समाचार विष्णु चौहान भीलवाड़ा उपनगर पुर मे बिशनोई नवयुवकों कृष्ण मंडल के के तत्वाधान मे आयोजित हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी जन्मोत्सव बडे धुम धाम से मनाया गया जिसको देखने के लिये पुर व आसपास के क्षेत्र से  सेकडो की संख्या मे भक्त का आना हुआ जन्माष्ठमी की सायं 7 बजे से ही झांकी दर्शन के लिये भक्तों की भीड़ जमा होने लगी । मध्य रात्रि 12:15 बजे महाआरति के बाद प्रसाद वितरित हुआ इस अवसर पर भीलवाड़ा बिशनोई समाज के सभी व्यक्ति मोजुद रहे महाआरति के बाद सभी व्यक्तियों ने गुरु महाराज से पर्यावरण संरक्षण , वन्य जीवों के साथ अन्याय करने वालो को सजा , आगामी वर्ष किसानों एवं वन्यप्राणियों के के लिये खुशहाल एवं सर्वे भवन्तु सुखीन् जेसी कामनाऐ कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया।

Post a Comment

और नया पुराने