शिकार के मामले में दोषी को सजा दिलवाएंगे बिश्नोई समाज साचोर

राजस्थान बिश्नोई समाचार साँचोरअखिल भारतीय विश्नोई महासभा जालोर की बैठक स्थानीय विश्नोई धर्मशाला में जिलाध्यक्ष सुरजनराम साहू की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें 12 अगस्त को जोधपुर में आयोजित होने वाली शांति रैली को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष साहू ने बताया कि चिंकारा हिरण शिकार के मुख्य आरोपी सलमान खान को हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है,वहीं जिसको लेकर जोधपुर में आगामी दिनों में आयोजित होने वाली शांति रैली में भाग लेकर आरोपियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में आवाज उठाने की बात कहीं। वहीं उन्होंने बताया कि मामले का मुख्य गवाह आज भी सलमान ने हिरण का शिकार करने की बात कबूल कर रहा है,जबकि सलमान को बरी कर दिया गया,जिससे विश्नोई समाज में रोष है। पूर्व सरपंच भीखाराम सारण ने समाज के लोगों को समाज के बड़ी संख्या रैली में भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि आरोपी सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट में मामला ले जाकर सजा दिलवाई जाएगी। इस अवसर पूर्व सरपंच ईशराराम विश्नोई, छोगाराम भालनी, रूगनाथ माजू,गणपत सारण,रामलाल सारण, आशाराम गोदारा,जयकिशन खिलेरी,आसुराम गोदारा रघुनाथ गुरू, भीखाराम गोदारा सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने