फलौदी रेस्क्यू सेंटर में उचित व्यवस्था करने की मांग
bs0
राजस्थान बिश्नोई समाचार फलौदी अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के पदाधिकारियों की सहयोग से श्वानों द्वारा घायल किए हिरण को रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया गया। जीव रक्षा तहसील अध्यक्ष श्याम काछबाणी ने बताया कि बरसात के समय में वन्य जीव हिरण को आवारा श्वानों द्वारा घायल करने की घटनाओं में वृद्धि हो जाती है। उन्होंने बताया कि फलौदी स्थित रेस्क्यू सेंटर में वन्यजीव प्रेमी आसपास के क्षेत्र से घायल हिरण को लेकर पहुंचते है। वन विभाग को इस मौसम में वन्य जीवों के लिए उपचार चारे कर्मचारियों की विशेष व्यवस्था करनी चाहिए। कई बार घायल वन्यजीवों को लेकर सेंटर पहुंचने के समय कर्मचारी वहां पर उपस्थित नहीं मिलता। वन्यजीव प्रेमियों ने रेस्क्यू सेंटर में व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की है। इस अवसर पर जिला महासचिव सत्यनारायण सोढ़ा,श्याम सोढ़ा,अजीत,बलदेव,रामस्वरूप थालोड़ सहित कई लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें