बिश्नोई मंदिर हिसार में जन्माष्टमी की तैयारियां जोरों पर

हरियाणा बिश्नोई समाचार हिसार हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान का जन्म महोत्सव हिसार स्थित बिश्नोई मंदिर में मनाया जाएगा। जिसके लिए बिश्नोई सभा हिसार तैयारी कर रही है। इसके लिए गांव गांव जाकर महोत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया है। सभा सचिव डॉ.सुरेंद्र बिश्नोई ने बताया कि 25 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर हवन ध्वजारोहण,धार्मिक प्रवचन और रात्रि जागरण होगा। 26 अगस्त को सुबह 6 बजे विराट यज्ञ के साथ समारोह का समापन होगा। बिश्नोई सभा हिसार के प्रधान प्रदीप बेनीवाल ने कहा कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक विधायक चौ.कुलदीप बिश्नोई होंगे।

Post a Comment

और नया पुराने