राजस्थान बिश्नोई समाचार ,12 अगस्त को जोधपुर मे महासम्मेलन मे आने वाले वाहनो के लिए जोधपुर जिल मे टोल प्लाजा मुक्त रहेगा टोल प्लाजा को ठेकेदार के साथ ओसिया के उप प्रधान व जिला अध्यक्ष अ. भा. जीव रक्षा बिश्नोई सभा जोधपुर राकेश जी माचरा की हुई इस बैठक में यह निर्णय लिए गया कि रैली मे आने वाले सभी वाहनों का टोल फ्री रहोगा।
एक टिप्पणी भेजें