राजस्थान बिश्नोई समाचार आसियां जोधपुर भीकमकोर व सिरमण्डी गांव की सरहद में शनिवार को हुए हिरण शिकार के तीन आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें अवैध हथियार रखने के मामले में जेल भेज दिया। थानाधिकारी रमेश ढाका ने बताया कि शनिवार को हिरण शिकार की घटना के बाद जेठाराम पुत्र फूसाराम बावरी, आईदानराम पुत्र रूपाराम बावरी के पास से एक एक टोपीदार बिना लाइसेंस की बन्दूक तथा मदनलाल के पास से तलवार बरामद होने के कारण तीनों को अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया।
तीनों को जोधपुर केन्द्रीय कारागार भेज दिया। उधर, हिरण शिकार प्रकरण की जांच वन विभाग द्वारा की जा रही है। उधर क्षेत्रिय विधायक एवं संसदीय सचिव भैराराम सियोल, लोहावट प्रधान एवं विश्नोई नवयुवक मण्डल ओसियां के अध्यक्ष भागीरथ बेनीवाल व भाजपा देहात जिला उपाध्यक्ष जगराम विश्नोई ने वन विभाग व पुलिस के अधिकारियों से बात कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने तथा शिकार की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त बढ़ाने को कहा है।
एक टिप्पणी भेजें