
अगर समाज के लोगों को लड़ाई लड़नी है तो प्रदूषण, भ्रूण हत्या जैसे मुद्दों के खिलाफ लड़ें, ताकि बिश्नोई समाज की एकजुटता को पूरी दुनिया देखे। उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज के नियमों और पर्यावरण बचाने के लिए देश में रथयात्रा निकाली जाएगी। इसके माध्यम से बिश्नोई समाज की पहचान राष्ट्रीयस्तर पर बनेगी और लोगों को जोड़ने का काम करेंगे। इसके लिए जल्द ही महासभा की बैठक बुलाकर निर्णय लिया जाएगा कि रथयात्रा की शुरुआत कब और कैसे की जाए।
लड़कियों की शिक्षा-दीक्षा पर जोर देते हुए कुलदीप ने कहा कि लड़कियां लड़कों से पीछे नहीं हैं। खेल और शिक्षा दोनों में ही लड़कियों ने देश का नाम राेशन किया है। इसके लिए उन्होंने साक्षी मलिक तथा पीवी सिंधू को बधाई भी दी। मुक्तिधाम मुकाम के पीठाधीश्वर रामानंद महाराज ने कहा कि शहरों के अलावा गांवों में भी गुरु जम्भेश्वर भगवान के प्रवचनों का प्रचार करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने का काम करें। आसाम के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एलआर बिश्नोई ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर बोलते हुए कहा कि बिश्नोई समाज को शिक्षा के मामले में गति को तेज करना है।
उन्होंने समाज और बिश्नोई महासभा को सुझाव दिया कि समाज के जरूरतमंद बच्चों के लिए सुपर-30 इंस्टीट्यूट खोले जाएं। राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज के खिलाड़ियों को पहचान दिलाने के लिए खेल अकादमी खोली जाए। उन्होंने कहा कि आज के संदर्भ में युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर करने के लिए समाज को गंभीरता से सोचना होगा। बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल भंवाल तथा पूर्व सीपीएस दूड़ाराम ने बिश्नोई समाज का आह्नान किया कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए आगे आना होगा।पूर्व सांसद प.रामजीलाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भजनलाल को याद करते हुए कहा कि उन्होंने बिश्नोई समाज को ऊंचाइयों पर ले जाने काम किया। मदन मोहन गुप्त बिश्नोई ने कहा कि पर्यावरण बचाने में बिश्नोई समाज का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। इससे पहले बिश्नोई सभा और बिश्नोई मंदिर की ओर से प्रधान प्रदीप बेनीवाल, पूर्व प्रधान सुभाष देहड़ू, डॉ. मदन लाल खीचड़ तथा कोषाध्यक्ष अनिल पूनिया समेत कार्यकारिणी सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया।
छोटी बच्ची प्रेरणा ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर भावनात्मक रचना पढ़कर सभी काे मंत्रमुग्ध कर दिया। बिश्नोई समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि पाने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक जसमा देवी, विधायक पब्बा राम बिश्नोई, रामसिंह बिश्नोई, हनुमान बिश्नोई, पूर्व चेयरमैन मक्खन बिश्नोई, द्वारका प्रसाद, देवीलाल बिश्नोई, सहदेव कालीराणा, डॉ. सुरेंद्र बिश्नोई, एडवोकेट सोमप्रकाश, एडवोकेट मंदीप बिश्नोई, अजमेर गोदारा, रणधीर पनिहार, सूबे सिंह आर्य, महावीर गावड़िया समेत बिश्नोई समाज के काफी संख्या में पुरुष, महिलाएं, बच्चे शहर के अन्य लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें