राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर। हिरण शिकार प्रकरण से जुड़े दो मामलों में भले ही सलमान खान बरी हो गए है, लेकिन उनकी मुश्किल कम नहीं होने वाली। विश्नोई समाज के सैकड़ों लोग आज जोधपुर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। समाज की ओर से सलमान खान को सजा दिलाने के लिए यज्ञ किया गया है। साथ ही समाज ने सवाल दागा है कि सलमान ने नहीं मारा तो आखिरकार चिंकारा को किसने मारा?
- समाज सलमान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट मे अपील करने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने को आज जोधपुर में धर्मसभा व महारौली का आयोजन करने जा रहा है।
- वर्ष 1998 में जोधपुर के निकट भवाद व घोड़ा फार्म हाउस क्षेत्र में हिरणों का शिकार करने के मामले में लोअर कोर्ट ने सलमान खान को दोषी मानते हुए सलमान खान को सजा सुनाई थी।
- सजा के खिलाफ सलमान की अपील पर राजस्थान हाईकोर्ट ने कुछ दिन पूर्व सलमान को दोष मुक्त घोषित करते हुए बरी कर दिया।
- हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद से आक्रोशित विश्नोई समुदाय राज्य सरकार से मांग कर रहा है कि इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाए।
- अतिरिक्त महाधिवक्ता भी सलमान के पक्ष में आए फैसले के पश्चात राज्य सरकार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की सलाह दे चुके है।
- ऐसे में विश्नोई समुदाय ने राज्य सरकार पर दबाव बनाने के लिए सलमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। शहर के रावण का चबूतरा मैदान में आज समाज की ओर से यज्ञ का आयोजन कर धर्मसभा आयोजित की जा रही है।
- धर्मसभा आयोजन से पूर्व यज्ञ किया जाएगा। इस धर्मसभा में समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसके बाद महारैली निकाल राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
- सलमान खान के खिलाफ प्रस्तावित इस आयोजन में भाग लेने के लिए विश्नोई समाज के लोग आयोजन स्थल पर पहुंच रहे है ।
एक टिप्पणी भेजें