राजस्थान बिश्नोई समाचार सुरेश ढाका जोधपुर सलमान हिरण शिकार प्रकरण मामले को लेकर पहुचे थे बिश्नोई समाज के हजारों लोग जोधपुर। रावण चबूतरा मैदान से हुई करीब 2 किमी लंबी रैली पांचवीरोड, जालोरीगेट, सोजतीगेट होते हुए जिला कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गई।
महासभा के पदाधिकारियों व विश्नोई जनप्रतिनिधियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को राष्ट्रपति व राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। जिस मे रह गयी बहुत बङी कमी । ज्ञापन मे सलमान खान बरी होने कि जो दिनांक लिखी गयी वो गलत लिखी गई है। ज्ञापन मे लिखा गया 25/8/2016 ओर सही दिनांक 25/07/2016 है । ईस बङी गलती से हो सकती है नुकसान कारी । महासभा के लोगो को ज्ञापन लिखना नही आता तो कैस समाज को लेकर चेलगे बिश्नोई समाज को । बिश्नोई समाज ने महासभा को समझा है समाज लीडर । क्या यह गलती महासभा के सदस्यों को दिखाई भी नही दी या जान बूजकर रखी गयी है गलती। यह गलती बिश्नोई समाज एव पार्यावरण प्रेमियों के लिऐ निराशा हाथ लग सकती है।
एक टिप्पणी भेजें