हिरणों की रक्षा के लिए दिया ज्ञापन जोधपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम
bs0
राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा ने हिरण व चिन्कारा के शिकार पर अंकुश लगाने के लिए जिला कलेक्टर जोधपुर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा हैं। सभा के प्रतिनिधि राकेश माचरा ने बताया कि बरसात के दिनों में नमी के चलते हिरण तेज नहीं भाग पाते है, ऐसे में जंगली कुते हिरणों को अपना शिकार बना लेते है । माचरा ने बताया कि ऐसे में अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया और गुजारिश की है कि वन्य जीवों की रक्षा के लिए उचित स्तर पर कार्यवाही करायें । जिला महासचिव रामनिवास हानिया भी साथ मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें