घायल हिरण को बचाकर रेस्क्यू सेंटर भिजवाया

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर निकटवर्ती गांव तिलवासनी मे रविवार देर शाम कुतो के हमले से एक हिरण का बच्चा घायल हो गया, अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण मूद ने बताया कि हिरण की  आवाज सुनकर ग्रामीण राकेश एव रामदीन नैण ने हिरण को बचाकर जीव रक्षा के  अध्यक्ष लक्ष्मणमूंद चिरडाणी को सूचना दी, मोके पर पहुंच कर तहसील अध्यक्ष ने हिरण का प्राथमिक उपचार करवा कर वन विभाग को सूचना देकर वन विभाग के हडमान दास , सोहनसिह एवसवाई सिंह के साथ रेस्क्यू सेंटर जोधपुर भिजवाया । इस मोके पर जीव रक्षा विश्नोई सभा के तहसील अध्यक्ष लक्ष्मण मूंद चिरडाणी,राकेश नैण, अशोक मूंद ,कमला ,हडमान दास , रामदीन, सवाईसिह ,महिपाल आदि वन्यजीव प्रेमी मोजूद थे ।

Post a Comment

और नया पुराने