बङौदा गुजरात में राजेश खिलेरी बने जिला अध्यक्ष

गुजरात बिश्नोई समाचार बङौदा जिले मे विशव स्तरीय गो चिकित्सक नागौर के संस्थापक स्वमी कुशलगिरि महाराज की और से गोहितार्थ के लिए कामधेनु सेना के महेन्द्रसिंह साखला को राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त कर सेना का विस्तार करने की घोषणा करते हुए साकडं साचौर निवासी राजेश खिलेरी बिश्नोई को बङौदा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया कामधेनु सेना के बङौदा जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के पर  राजेश खिलेरी बिश्नोई ने उच्च अधिकारीयो को धन्यावाद कहते हुए कहा की बङौदा जिला क्षेत्र मे तथा आस -पास मे गो रक्षा के लिए हर समय तन, मन एवं धन से कार्य करूँगा ,तथा  जल्दी ही बरोडा मे कार्यकारिणी का गठन करूगा ।  इस अवसर पर बङौदा के व्यवसाई किशन पंवार एव गो भक्त बडी संख्या मे लोग मौजुद रहे ।

Post a Comment

और नया पुराने