राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर जिले के धोरीमन्ना तहसील निकटवर्ती शिव मंदिर मे रविवार रात्रि को भगवान शिव के प्रागण मे देरात्रि तक भजनो कि रस धारा बही । हर वर्ष कि भाती ईस वर्ष भी शिव के जयकारो के साथ भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या कलाकार संत राजूराम महाराज,बालूराम सियाक, गंजान्द वन्दना से शुरु हुई भजन संध्या, ओमशिव ओकारा ..... ,जहर का पियाला शिव जी पिया....,शिव भक्ति करे वो सदा सुख पावे, कुकु केरा चरण पधारो गुरु अनेक भजनो कि रस धारा बही। डां. भागीरथ ने बताया कि सोमवार सुबह भगवान जम्भेश्वर 108 पाढ शब्दों से यज्ञ एव पहाल का आयोजन होगा। ग्राम वासीयो कि ओर से महाप्रसादी का आयोजन रखा गया। मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार संसदीय सचिव लादुराम बिश्नोई शिरकत करेगे ।
एक टिप्पणी भेजें