पुखराज बाबल अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा लुणी तहसील अध्यक्ष मनोनीत

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के जोधपुर संभाग अध्यक्ष राकेश माचरा एव सभाग प्रभारी श्याम खिचड़ ने अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा जोधपुर द्वारा पुखराज बाबल पिता देवाराम निवासी सरनाङा को तहसील लुणी जिला जोधपुर तहसील लुणी के तहसील अध्यक्ष पद पर 21 अगस्त को नियुक्त किया गया। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा आज समाज मे सबसे तेज समाज सेवी के पावदान पर चल रही है । बिश्नोई समाचार नेटवर्क कि ओर से संस्थान एव पुखराज जी को हार्दिक बधाई एव उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं ।


Post a Comment

और नया पुराने