बिश्नोई समाज का जोधपुर मे विशाल धर्म सभा एव पार्यावरण सम्मेलन 12 अगस्त को 

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के तत्वावधान मे 12 अगस्त 2016 को  हिरणार्य शहीद गंगाराम ईश्वाल शहीद दिवस पर बिश्नोई समाज के साधु संतो के सानिध्य मे विशाल सर्व धर्म सभा आयोजित की जायेगी । बिश्नोई समाचार से खाच बातचीत मे अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा जोधपुर के जिला अध्यक्ष राकेश माचरा अओसिया उपप्रधान ने बताया कि देशभर के पर्यावरण प्रेमी,साधु-सन्त, पर्यावरणविद् , राजनीतिज्ञ एंव सामाजिक क्षेत्र के सभी प्रबध्द जन धर्म सभा एव यज्ञ मे भाग लेंगे । बिश्नोई टाईगर फोर्स के अध्यक्ष रामपाल भवाद ने बताया कि कार्यक्रम रावण का चबूतरा मैदान 12 वीं रोङ, जोधपुर मे होगा । यज्ञ प्रात 9 बजे से 12 बजे तक व धर्म सभा सम्बोधन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा तथा वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण व सलमान हिरण शिकार प्रकरण मे सुप्रीम कोर्ट मे अपली करने बाबत् ज्ञापन व मांग पत्र 4 बजे जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा । 

Post a Comment

और नया पुराने