
कुलदीप ने कहा कि आज प्रदेश का वर्ग परेशान है और भाजपा के विधायक, मंत्री भी परेशान है। उनका कहना है कि आज मुख्यमंत्री के ग्रह क्षेत्र करनाल के लोग सरकार के खिलाफ रोष प्रकट कर रहे है। जाट आरक्षण मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई करने के नोटिस पर उन्होंने कहा कि कमेटियां बनाना सरकार का लोगों के साथ ध्यान बांटने का काम है जो असल में दोषी है। सरकार को उनकी तरफ धयान देना चाहिए।
तिरंगा यात्रा पर कुलदीप ने कहा कि इसमें तिरंगे का अपमान किया जा रहा है। वहीं, कुलदीप ने हरियाणा की छोरी को साक्षी मलिक को बधाई दी और कहा कि अगर सरकार खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देती तो ज्यादा मैडल आते।
सरकार द्वारा स्वर्ण जयंती मनाए जाने के सवाल पर कुलदीप बोले कि अगर syl का पानी हरियाणा को मिलता, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होती, बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलता तो स्वर्ण जयंती मनाने का अधिकार सरकार को होता।
एक टिप्पणी भेजें