9 वीं कक्षा मे पढने वाले बच्चे ने बचाया हिरण को 

राजस्थान बिश्नोई समाचार बाङमेर जिले के धोरीमन्ना तहसील भीमथल गाव मे बारिश का दौर चल रहा था ईस बिच एक हिरण को कुत्तों ने हमला कर दिया जिसे वह बुरी तहर घायल हो गया हिरण कि आवाज सुनकर घर से छात्र भजनलाल मडा हिरण कि दिशा मे भाग कर घायल हिरण के पास पहुचा। जहा पर हिरण खुन से छलनी हुआ था मोबाईल नही होने कारण घायल हिरण के पास 5 घटे भजनलाल खङा रहा। रास्ते चलते लोगो से अखिल भारती जीव रक्षा बिश्नोई सभा सदस्य सुरेश ढाका को सुना दि गई । उनहोने वन्य विभाग को सुचना कि तो तूरन्त वन विभाग के अधिकारी पहुचे ओर घायल हिरण को धोरीमन्ना लाया गया जहा पशु डां. द्वारा हिरण का रात्रि मे उपचार किया गया । 

Post a Comment

और नया पुराने