मोहनराम जाखड़ अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा मे बिलाङा तहसील अध्यक्ष मनोनीत

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के  राष्ट्रीय महासचिव मांगीलाल जी बूङीया की अनुशंसा पर जोधपुर जिला अध्यक्ष राकेश जी माचरा ने अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा जोधपुर द्वारा श्री मोहनराम जाखड़ सुपुत्र श्री भाखराराम जी निवासी ग्राम पंचायत लांबा तहसील बिलाङा जिला जोधपुर तहसील बिलाडा के तहसील अध्यक्ष पद पर 13 अगस्त को नियुक्त किया गया इस अवसर पर जिला सचिव रामनिवास हाणिया, प्रवक्ता ओमप्रकाश ढाका , प्रचार मंत्री फरसाराम साहू, कार्यकर्ता पप्पू साहू,खेराजराम साहू,मोहनलाल ईशरवाल , हरिओम जाखङ इत्यादि । श्री गुरु जंभेश्वर भगवान मंदिर रातानाडा जोधपुर में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया मोहनलाल समाज सेवा में अग्रणीय युवा कार्यकर्ता हैं इनके तहसील अध्यक्ष बनने पर तहसील शिकार की घटनाओं पर अंकुश लगेगा तथा वन  विभाग से तालमेल बनाकर वन्य जीवों की रक्षा करने का प्रयास करेंगे इनके तहसील अध्यक्ष बनने पर युवा कार्यकर्ताओं में खुशी जाहिर करते हुए मिठाइयां बांटी। बिश्नोई समाचार कवरेज जिल रक्षा धरातल पर कार्य करते करते शिकारियों से लोहा लेते है अब महासभा के बराबर की संस्था उभर कर सामने आ रही है। 

Post a Comment

और नया पुराने