बावङी कस्बे मे हिरण शिकारियों के खिलाफ वन्य जीव प्रेमी लामबद्ध


राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर बावड़ी कस्बेमें विश्नोई समाज सहित 36 कौम के वन्य जीव प्रेमियों ने उपखंड अधिकारी डॉ.जीएल शर्मा को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आये दिन वन्य जीवों के शिकार करने वाले शिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इस दौरान जीव रक्षा विश्नोई महासभा के तहसील प्रभारी सुनील पूनियां,महीपाल बांगड़वा,महेंद्र भवाद,भगवान कास्वा सहित कई वन्य जीव प्रेमी मौजूद थे।

Post a Comment

और नया पुराने