फलौदी मे धर्मसभा एवं पर्यावरण सम्मेलन को लेकर जनसंपर्क

राजस्थान फलौदी बिश्नोई समाचार जोधपुर में 12 अगस्त को प्रस्तावित धर्मसभा एवं पर्यावरण सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विश्नोई समाज के वरिष्ठ जनों एवं प्रभारियों द्वारा गांव ढाणियों में जनसंपर्क किया जा रहा है। अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय सचिव रूपाराम विश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष हीराराम विश्नोई सहयोगी पदाधिकारियों के साथ बुधवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया और लोगों को सम्मेलन में पहुंचने का आह्वान किया। उनके साथ महासभा के सदस्य हेतराम गोदारा,भंवरलाल खीचड,रेशमाराम गोदारा,करणाराम खारा,पांचाराम जाणी,अनोपाराम गोदारा आदि ने जैसलमेर और जोधपुर क्षेत्र के विभिन्न गांवों रणीसर,भींयासर,भोजासर सहित अनेक गांवों का दौरा किया और जोधपुर पहुंचने का आह्वान किया। सचिव रूपाराम विश्नोई ने जांबा,मोटाई,पडियाल में जनसंपर्क किया। अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के अध्यक्ष श्याम काच्छणी के साथ पदाधिकारियों ने खारा,सांवरीज,ढढू,उग्रास आदि गांवों में जनसंपर्क करते हुए पीले चावल देकर जोधपुर पहुंचने का निमंत्रण दिया। उपाध्यक्ष बिशनाराम जाणी खारा,महिपाल ढाढरवाल,महिपाल डारा,अशोक आदि उनके साथ थे।

Post a Comment

और नया पुराने