सलमान हिरण शिकार प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से दायर होने वाली अपील में बिश्नोई समाज एकजुट होकर सहयोग करेगा लेकिन सरकार अपील करने में देरी करेगी तो अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा अपनी ओर से अपील दायर करेगी।
यह बात महासभा के अध्यक्ष हीराराम भंवाल ने बुधवार को मुकाम में प्रेस वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में दोनों निचली अदालतों ने सलमान को दोषी बताया था लेकिन उच्च न्यायालय ने उसे दोष मुक्त कर दिया। इससे बिश्नोई समाज में रोष की स्थिति बनी है।
उन्होंने प्रकृति के आभूषण वन्य जीवों को बचाने के लिए 12 अगस्त को जोधपुर में प्रदर्शन में सभी 36 कौम के लोगों को एकजुट होने की जरूरत बताई।
प्रदर्शन के बाद जोधपुर जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचकर राजस्थान की मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री व भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
भंवाल ने कहा कि सलमान के दोष मुक्त होने से शिकारियों के हौसले बुलंद हुए हैं। राज्य में करीब तीस से अधिक हरिण शिकार की घटनाएं हो गई। कई सामूहिक हत्या की वारदात भी हुई।
भंवाल ने कहा कि जीव हिंसा रोकने के लिए होटलों में मीट पर प्रतिबंध लगे इसके लिए बिश्नोई समाज के साथ-साथ अन्य समाजों को आगे आकर राज्य की मुख्यमंत्री पर दबाब बनाना होगा। इस पर सरकार को विचार करना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें