बीकानेर बिश्नोई समाज के लोग जोधपुर जायेंगे आज रात्रि में

राजस्थान बिश्नोई समाचार बीकानेर से जीव रक्षा बिश्नोई सभा के जिला अध्यक्ष विजयपाल डेलू के नेतृत्व में सभी तहसीलो से जीव प्रेमी जोधपुर तैयारी मे जुटे हुऐ हु है तैयारीयो को लेकर रास्ट्रीय अध्यक्ष साहबराम बिश्नोई व प्रदेश अध्यक्ष शिवराज बिश्नोई इमिलाल प्रदेश संगठन मंत्री सभा जोधपुर पहुँच गए है उन्होंने बताया कि शुक्रवार को होने वाली सर्वधर्म सभा में समाज के लोगों संबोधन के बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सलमान खां के खिलाफ सुप्रीम कोट में याचिका दायर करने की मांग की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने