70वां तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ जोधपुर मे 

राजस्थान बिश्नोई समाचार जोधपुर माननीय प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार सम्पूर्ण भारतवर्ष में 70वां तिरंगा यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राकेश माचरा ने बताया कि कार्यक्रम अन्तर्गत ओसियां विधानसभा क्षेत्र में माननीय पी.पी. चौधरी (केन्द्रीय राज्य मंत्री) व भेराराम सियोल संसदीय सचिव ,पुनाराम चौधरी जिला प्रमुख ओसिया उप प्रधान और अखिल भारतीय जीव रक्षा सभा जोधपुर जिला के अध्यक्ष राकेश माचरा एव अनेक युवा वर्ग ने बालरवा ,तिवरी,माडियाई,औसियाँ ,नेवरा उममेदनगर ,मथाणीया ,रामपुरा व अन्य गाँवों मे तिरंगा रेली निकल कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।  

Post a Comment

और नया पुराने